RECORD: सबसे तेज़ इस मकाम तक पहुंचने वाले भारतीय गेंदबाज़ बने शमी
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों ने भी अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिती में ला खड़ा कर दिया है.
कल शमी और उमेश यादव ने 4-4 विकेट हासिल किए जबकि अमित मिश्रा को भी दो विकेट मिले. लेकिन इस मैच में शमी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
जी हां मोहम्मद शमी सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने वेस्टइंडीज के साथ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट लेने के साथ विकेटों का अर्धशतक पूरा किया.
शमी ने अपने करियर के 13वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया. इससे पहले वेंकटेश प्रसाद भी इतने ही मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं.
ऐसा नहीं है कि शमी से कम समय में भारतीय गेंदबाजों ने 50 विकेट नहीं पूरे किए हैं लेकिन ऐसे सभी गेंदबाज फिरकी हैं. शमी ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
आज भी भारतीय गेंदबाज़ों पर सारा दारोमदार होगा कि वो कितनी जल्दी वेस्टइंडीज़ को दूसरी पारी में आउट कर टीम इंडिया को पारी से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं.