श्रीलंकाई क्रिकेटर थीसारा परेरा की 'बीच मस्ती'
टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर गई है. हाल ही में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली जिसमें वो वेस्टइंडीज के खूबसूरत बीच पर मस्ती करते नजर आए और अपनी कुछ और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की.
इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी बारबाडोस के बीच पर मस्ती करते नजर आए जो वेस्टइंडीज में तो हैं लेकिन टीम के लिए नहीं खेलेंगे.
चौकिए मत, हम टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे हैं. ये हैं श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर थीसारा परेरा जो बारबाडोस के खूबसूरत बीच पर अपने 'लेडी लव' के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
थीसारा परेरा अभी टीम से बाहर चल रहे हैं और वह अपना खाली समय छुट्टियां बिताने में मशगूल हैं
थीसारा परेरा बीच पर बॉलिबॉल खेलते नजर आए.
परेरा ने यहां मोटर वोट का चलाकर एंजॉय कर रहे हैं.
श्रीलंका के लिए उन्होंने आखिरी वनडे इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. जबकि टेस्ट में साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे थे.