सबसे आगे निकले बुमराह
टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर लगातार चार वनडे जीत लिए हैं. चारों ही मैच में टीम इंडिया को विकेट से ही जीत मिली. 23 जनवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था इसके बाद जिम्बाब्वे को तीन मैचों में 9, 8 और 10 विकेट से हराया
जिम्बाब्वे को अब तक सात वनडे में दस विकेट से हार मिली. दो दो बार न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और एक बार पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार मिली.
टीम इंडिया ने छठी बार किसी टीम को 10 विकेट से हराया. दो बार उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ और केन्या, वेस्टइंडीज, ईस्ट अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 बार जीत मिली.
महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीसरी बार क्लीन स्वीप किया. इससे पहले 2008-09 और 2011-12 में इंग्लैंड को 5-0 से हराया था.
पहले वनडे में 28 रन देकर 4 विकेट और तीसरे वनडे में 22 रन देकर 4 विकेट लेने वाले बुमराह भारत के पहले गेंदबाज बने जिन्होंने अपने पहले 4 वनडे में दो बार चार विकेट लिया. बुमराह ने इस सीरीज में 2.98 के इकॉनमी के साथ 9 विकेट लिए.
बुमराह ने अब तक खेले गए चार वनडे में 10.63 के औसत से 11 विकेट चटकाए हैं जो पहले चार वनडे में किसी भी भारतीय गेंदबाज से बेहतर आंकड़ा है. इससे पहले विजय भारद्वाज और आर पी सिंह ने 10 विकेट लिए थे.