टीम इंडिया के कोच पद के लिए आया पहला विदेशी नाम
टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के आवेदन की जंग अभी जारी है इस रेस में शामिल 6 भारतीय नामों के बाद अब पहले विदेशी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम के मुख्य कोच के लिए एक जून को विज्ञापन जारी किया था. कोच पद के लिए आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 10 जून तक है. अब तक कोच पद के कुल सात आवेदान आ चुके हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा तय किए गये मानदण्डों के आधार पर विदेशी कोच के लिए एक तरह से रास्ता बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन ग्लेस्पी ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन कर के सबको हैरान कर दिया है. अपको बता दें कि ग्लेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच बनने से इनकार कर चुके हैं
टीम इंडिया के मुख्य कोच की दावेदारी में रवि शास्त्री का नाम सबसे मजबूत माना जा रहा है. इससे पहले रवि शास्त्री 18 महीने के लिए टीम इंडिया के साथ डाइरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.
वेकेंटस प्रसाद ने भी टीम इंडिया के कोच पद के लिए आवेदन किया हैं प्रसाद इससे पहले टीम इंडिया के साथ बॉलिंग के कोच के तौर पर काम कर चुके हैं. आपको बता दें कि 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था इस दौरान वेकेंटस प्रसाद टीम के बॉलिंग कोच थे.
कोच पद की रेस में अगला नाम संदीप पाटिल का है जो बीसीसीआई मौजुदा मुख्य चयनकर्ता भी हैं. इन्होंने भी कोच पद के लिए आवेदन किए हैं. इससे पहले संदीप पाटिल कोच के तौर पर काफी अनुभव रहा हैं केन्या टीम के कोच रहते हुए 2003 में पहली बार केन्या को वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कराने में कामयाब रहे थे. इस लिहाज से इनकी दावेदारी भी काफी मजबूत नजर आ रही है.
अगला नाम है लालचंद राजपुत का इससे पहले राजपुत अंडर 19 टीम के कोच भी रह चुके हैं इसके अलावा 2007 में दक्षिण अफ्रिका के दौरे पर गई टीम इंडिया के मैनजर के तौर भी काम कर चुके हैं.
कोच की रेस में अगला नाम है बलविंदर सिंह संधु का जिन्होंने भारत के लिए के लिए 8 टेस्ट और 22 वनडे मैच खेल चुके हैं संधु 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में डेव्यू के किए थे और 1984 तक भारतीय टीम के लिए खेले थे.
भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे खेल चुके चयन समीति के सदस्य व्रिकम राठौर भी कोच पद के लिए आवेदन करने वालों में शामिल हो गए हैं. इस तरह से अब तक एक विदेशी खिलाड़ी सहित कुल 7 लोग कोच पद के रेस में शामिल है.