जिम्बाब्वे के खिलाफ 'फ्लॉप' रहे हैं टीम इंडिया के मुख्य कोच संजय बांगड़!
जिम्बाब्वे जा रहे इंडिया के अंतरिम मुख्य कोच संजय बांगर के लिए इस टीम के खिलाफ सबसे खराब प्रदर्शन का रिकॉर्ड है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल टीम इंडिया के बतौर डायरेक्टर खत्म हो गया तो बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए संजय बांगड़ को मुख्य कोच नियुक्त किया है.
संजय बांगड़ का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली टीमों में से सबसे कमजोर टीम आंकी जाने वाली जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे खराब रहा है. हालांकि इस रिकॉर्ड में 4 और बल्लेबाज शामिल हैं जिसमें बांगड़ का नाम भी शामिल है.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 3 बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड बांगर के नाम दर्ज है. बांगर के अलावा सुनील जोशी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.
जिम्बाब्वे के ट्रेविस फ्रेंड 16 मैचों की 14 पारियों में 3 बार खाता नहीं खोल पाए तो पुछल्ले भारतीय बल्लेबाज सुनील जोशी 13 मैचों की 9 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर 10 पारियों में 3 बार 0 पर आउट हुए हैं.
अंतरिम मुख्य कोच बने संजय के करियर की दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट मैचों के अलावा कुल 15 वनडे मैच खेले जो 25 जनवरी, 2002 से लेकर 24 जनवरी 2004 तक चला. उनके करियर का अंतिम मैच इसी टीम के खिलाफ था जिसमें वह 0 पर आउट हुए थे.