IND VS PAK: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर लिया गया बड़ा फैसला, जानें क्या बोले राजीव शुक्ला
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है. भारत की तरफ से पाकिस्तान पर एक्शन लिया जा रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान मैच के भविष्य को लेकर भी सवाल था. अब बीसीसीआई के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा.
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए शुक्ला ने कहा कि जो भी हमारी सरकार कहेगी हम वो करेंगे. हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि सरकार ने यही फैसला लिया था. हम आगे भी इसी को फॉलो करेंगे.
शुक्ला ने आईसीसी इंवेंट्स को लेकर कहा कि आईसीसी देख रही है कि क्या हो रहा है. शुक्ला ने हमले पर शोक जताते हुए कहा कि जितने लोगों ने भी जान गंवाई है, हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.
भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेला गया था. इसके बाद दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी इवेंट्स या ग्लोबल टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं.
हाल ही में दोनों टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलती हुई नजर आईं थी. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. लेकिन भारत, पाकिस्तान में मैच नहीं खेलने गया था. उसने सभी मुकाबले दुबई में खेले थे.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच आने वाले कुछ महीनों में मुकाबला हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन होगा. जहां दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकती हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारत सरकार इसको लेकर क्या फैसला लेती है.