2021 टी20 विश्व कप में खामोश रहा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का बल्ला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप में खेले गए मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भले ही वह इस मैच में केवल 15 रनों की पारी खेल पाए, लेकिन फिर भी उनके नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
दरअसल क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों की पारी में 2 छक्के लगाए थे. इन दो छक्कों के साथ ही क्रिस गेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
क्रिस गेल के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 क्रिकेट में 31 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसके अलावा वे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सबसे ज्यादा 30 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
42 साल के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक 78 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1884 रन दर्ज हैं. खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 137.3 का रहा.
वेस्टइंडीज की टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है और ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिस गेल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक गेल की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया.