पॉपुलर मैग्जीन 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट' की ये मॉडल्स इंटरनेट पर लगा रही हैं हॉटनेस का तड़का
अमेरिकन मॉडल केट अपटोन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैग्जीन के 2011, 2012, 2013 और 2017 के इश्यू में दिखाई दे चुकी हैं. इन सालों में इन्होंने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैग्जीन के कवर पेज की रौनक बढ़ाई. फोटोः इंस्टाग्राम
हंगेरियन मॉडल बारबरा पैल्विन 2016 में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैग्जीन के फोटोशूट से चर्चा में आईं थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
इंटरनेट सेलिब्रिटी और अमेरिकन मॉडल ऐलेक्सी के इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
समंथा हुप्स अमेरिकन मॉडल हैं. 2014 में समंथा ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट की 50वीं एनीवर्सरी पर हॉट फोटोशूट भी करवाया था. स्विमसूट में वे अपनी सेक्सी फिगर दिखाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
जेनी बोचर्ड कनाडियन टेनिस प्लेयर हैं. 2018 में जेनी स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट के कवर पेज पर भी दिखाई दीं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमेरिकन मॉडल केली रोहरबैच स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट की पॉपुलर मॉडल हैं. जो 2015 से इसके साथ जुडी हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अमेरिकन प्लस साइज मॉडल एश्ले ग्राहम वोग, हार्पर बाजार, ग्लैमर और एली मैग्जीन के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2004 में 16 साल की उम्र में माइला डेल्बेसियो को मिस विसकोंसिन टीन यूएस का अवार्ड मिला था. इसके बाद माइला मॉडलिंग कॅरियर में आ गईं. मैक्सिम मैग्जीन की हॉट मॉडल्स की रैकिंग लिस्ट में भी माइला आ चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
केट बॉक कनाडियन फैशन मॉडल हैं. वे रेगुलर स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट के लिए मॉडलिंग करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल रॉबिन होल्जोकेन कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं. इनका कई मॉडलिंग एजेंसी से भी टाई-अप है. फोटोः इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर हॉट मॉडल्स की कमी नहीं है. लेकिन कुछ हॉट मॉडल्स ऐसी हैं जो स्विमसूट में इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. इन मॉडल्स की खास बात ये है कि सभी स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैग्जीन की मॉडल्स हैं. 2018 में अब तक ये मॉडल्स मचा चुकी हैं धमाल. चलिए जानते हैं कौन हैं ये. फोटोः इंस्टाग्राम