IN PICS: अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म 'डैडी' के टीजर की स्क्रीनिंग!
पोस्टर में शीर्षक लिखा, “सिर्फ एक जो चला नहीं”
अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है और इसमें खुद गवली भी हैं. दोनों में काफी समानता है.
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने मंगलवार को आने वाली फिल्म ‘डैडी’ का मोशन पोस्टर जारी किया था. इसमें वह मुंबई के गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की भूमिका में दिखाई देंगे.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म 'डैडी' के टीजर की स्क्रीनिंग आज मुम्बई में हुई. स्क्रीनिंग में मुंबई के गैंगस्टर से नेता बने अरुण गवली की बेटी गीता भी पहुंची. आगे की स्लाइड्स में देखें स्क्रीनिंग की तस्वीरें...!
फिल्मकार अशीम अहलूवालीया ने यूट्यूब पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने किरदारों के बारे में बताया है.
अभिनेता ने पोस्टर के साथ लिखा, यहां 'डैडी' की पहली झलक. आप अपने विचारों से अवगत कराएं. 'डैडी' जल्द आ रही है.