32000 फीट की उंचाई पर फटा हवाई जहाज़ का इंजन, एक की मौत और सात घायल
एबीपी न्यूज़ | 18 Apr 2018 09:06 AM (IST)
1
32,000 फीट पर अमेरिका के एक प्लेन का इंजन फटा गया जिससे लोगों की जानें आफत में आ गईं.
2
खिड़की का शीशा चकनाचूर होने के बाद एक महिला की जान बचाने को लेकर अफरा-तफरी मच गई. बाद में इस महिला की जान चली गई.
3
द साउथ वेस्ट एयरलाइन के प्लेन को इस घटना के बाद फिलेडेल्फिया के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
4
घटना में सात लोग घायल हुए हैं. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मामले की जांच कर रहा है.
5
इंजन फटने के बाद धातु का एक टुकड़ा जाकर प्लेन की खिड़की से लगा जिससे खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया.