RECORD: घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर पर ऑल-आउट हुई टीम दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई भी बल्लेबाज़ अपनी पारी को बड़े स्कोर में तबदील नहीं कर सका.
मेज़बान टीम के लिए आमला(23 रन), डी कॉक(20 रन), डूमिनी(25 रन), ज़ोन्डो(25 रन) को शुरूआत तो मिली लेकिन ये सभी बल्लेबाज़ इसका फायदा नहीं उठा सके.
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना गई जिसे शायद वो कभी बनाना नहीं चाहेगी.
घरेलू मैदान पर खेलते हुए ये दक्षिण अफ्रीकी टीम का सबसे कम स्कोर है, इससे पहले साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का अपने देश में 119 रन सबसे कम स्कोर था. जो कि आज टूट गया.
पहले वनडे के बाद दूसरे वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारत की स्पिन जोड़ी-कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का सामना नहीं कर पाई. दोनों ने रविवार को सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेल जा रहे मैच में आपस में आठ विकेट बांटते हुए मेजबान टीम को 32.2 ओवरों में 118 रनों पर ही ढेर कर दिया.
चहल ने पांच विकेट लिए जबकि कुलदीप ने तीन सफलताएं हासिल कीं. चाइनामैन कुलदीप ने आठ ओवर फेंके और सिर्फ 20 रन दिए जबकि चहल ने 8.2 ओवरों में 22 रन दिए. चहल ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लिए हैं.