ये है मोहब्बतें सीरियल में होगीं साउथ की एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव की एंट्री
ये है मोहब्बतें सीरियल में बहूत जल्द आप साउथ की अदाकारा विदिशा श्रीवास्तव को देखेंगे.
ये है मोहब्बतें शो में चल रहे ट्विस्ट में आप देखेंगे कि आदित्य की शादी विदिशा यानी रोशनी से कर दी जाएंगी.
विदिशा की छोटी बहन शनी श्रीवास्तव भी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए साउथ की फिल्मों में ही काम कर रही हैं.
ये है मोहब्बतें के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि गगन ने आदित्य को किडनैप किया है. कहानी मे काफी दिलचस्प मोड़ चल रहा हैं. जिसमें चंदन का एक्सीडेंट हो जाता है और आदि्त्य को दोषी मानते हुए चंदन की मां और चंदन की मंगेतर रोशनी आदित्य को शादी करने के लिए ब्लैकमेल करते हैं, वहीं किडनैपर आदित्य को बताते हैं कि आदित्य के मम्मी-पापा (रमन और इशिता भल्ला) भी उनकी कैद में हैं और उनकी जान को खतरा है और इस वजह से कारण आदित्य मजबूरी में रोशनी से शादी करने को राज़ी हो जाता है.
विदिशा 10 सालों से तमिल, कन्नड़, तेलगु, मलयालम फिल्मों में काम करती रही हैं. फिल्म जनाथा गराज़ में विदिशा श्रीवास्तव अभिनेता जूनियर एनटीआर और मोहनलाल के साथ नज़र आई थीं. विदिशा का छोटे पर्दे की दुनिया में ये पहला कदम है.
ये है मोहब्बतें के आने वाले एपिसोड में आप कहानी में यही दिलचस्प मोड़ देखेंगे कि आदित्य की शादी उसकी प्रेमिका आलिया से होने वाली थी मगर बाद में शादी रोशनी से हो जाएगी. शो में रोशनी का किरदार निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव साउथ की फेमस अभिनेत्री है.
देखिए कुछ और तस्वीरें-
विदिशा ने बॉयोटेक्नालॉजी में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही साथ बिजनेस मेनेजमैंट में कोर्स किया है. उसके बाद विदिशा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होनें ऑलकस ज्वैलरी, सैमसंग, आईसीआईसीआई बैंक, नियो किक्रेट, और सहारा जैसे कई विज्ञापनों में भी काम किया.