जन्मदिन विशेष: 44 साल के हुए सौरभ गांगुली, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें!
सौरभ गांगुली की ऑफ साइड बहुत मजबूत थी. सारे खिलाड़ी इस बात का लोहा मानते थे. इस पर एक बार राहुल द्रविड़ ने कहा कि 'ऑफ साइड में पहले ईश्वर हैं उनके बाद सौरभ गांगुली हैं.'
सौरभ गांगुली के साथ कई मैच खेल चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बार कहा कि गांगुली ने हमें मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी जीतना सिखाया.
युवराज सिंह का कहना था कि गांगुली ऐसे कप्तान हैं जिन पर हम जान छिड़कते है.
वीवीएस लक्ष्मण, गांगुली के बैटिंग के कायल थे. लक्ष्मण ने एक बार कहा था कि गांगुली स्पिनर बॉलर्स के मर्डरर है.
किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का कहना था कि गांगुली दिमागी रुप से काफी मजबूत हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.
आज भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का जन्मदिन है. सौरभ गांगुली का पूरा नाम सौरव चंडीदास गांगुली है. बंगाल टाइगर और दादा के नाम से मशहूर गांगुली का जन्म बंगाल के एक समृद्ध परिवार में 8 जुलाई 1972 को हुआ था
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ ने एक बार कहा था कि जब गांगुली टीम में हो तो समझिए खेल शुरु है. गांगुली आपको पसंद और नापसंद हो सकते है लेकिन आपको उनका सम्मान करना होगा.
गांगुली को 2004 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया. मैदान के अंदर हो या बाहर सौरभ गांगुली हमेशा चर्चा में रहे. इनके जन्मदिन के अवसर पर आइए जानते हैं गांगुली के लिए कही गई उनके साथी खिलाड़ियों की दिलचस्प बातें.