रेलवे की इन सुविधाओं का फायदा लेने के लिए जरूरी होगा आधार कार्ड!
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आईआरसीटीसी की टिकट साइट पर पंजीकरण के लिए एक बार आधार संख्या की जरूरत पड़ेगी. इस कदम का लक्ष्य फर्जी पहचानों के आधार पर पंजीकरण कराने वालों दलालों को खत्म करना है.’’ उन्होंने कहा कि रेलवे इसके लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है.
, आधार आधारित टिकट प्रणाली के अलावा रेलवे देश भर में 6000 पॉइंट ऑफ सेल मशीनें और 1,000 स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें लगा कर कैशलेस टिकट प्रणाली की ओर कदम बढ़ाएगा. मई तक एकीकृत टिकटिंग एप जारी की जाएगी ताकि कैशलेस लेन देन को बढ़ावा दिया जा सके.
एक अप्रैल से वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकटों पर रियायत पाने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए तीन महीने का प्रायोगिक परीक्षण चल रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा आज 2017-18 के लिए नई व्यापार योजना जारी की गई.
रेलवे टिकटों में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए रेलवे जल्द ही एक नई ऑनलाइन टिकट सेवा लाने वाला है. रेलवे की ये नई ऑनलाइन सेवा आधार कार्ड पर आधारित होगी. रेलवे की ये सेवा आने के बाद आप बिना आधार कार्ड नंबर के टिकट बुक नहीं कर पाएंगे.
रेलवे टिकटों की बुकिंग में दलालों की धोखाधड़ी को रोकने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेलवे ने धोखाधड़ी वाली बुकिंग खत्म करने और फर्जी पहचान के मामलों पर रोक लगाने के लिए आधार आधारित ऑनलाइन टिकट प्रणाली की ओर कदम बढ़ाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने टिकट किराए में वरिष्ट नागरिकों को मिलने वाली छूट के लिए भी आधार कार्ड को लागू करने का फैसला किया था.