Vogue Magazine के कवर पर छाईं सोनम कपूर!
ABP News Bureau | 01 Jun 2017 11:29 AM (IST)
1
2
3
4
फिल्मों में औसत एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली सोनम को बॉलीवुड के फैशन का ट्रंडसेटर माना जाता है.
5
6
बताते चलें कि हर बीतते दिन के साथ नीरजा की अदाकारा सोनम अपने फैशन सेंस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई हैं.
7
8
9
10
देखें उनकी चंद और तस्वीरें-
11
चाहे कान फिल्म फेस्ट का मौका हो या अपनी इंस्टा टाइमलाइन का स्टैंडर्ड मेंटेन करने का मामला, सोनम ने हर ओर अपनी चमक बिखेरी है.
12
वोग के इस महीने के कवर पर सोनम कपूर की ये सेन्सुअल तस्वीर छपी है. इसके लिए उन्होंने लंबा पोस्ट लिखते हुए इस तस्वीर को लेने वाले फ़ोटोग्राफर समेत बाकियों का भी शु्क्रिया अदा किया. एक लंबे इंस्टा पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि अक्सर लोग अपने भीतर के सेंशुअल साइड को छुपाकर रखते हैं और इस तस्वीर को लेने वाले ने उस हिस्से को बखुबी दिखाया है, जिसके लिए वे शुक्रगुज़ार हैं.