इस स्पेशल अंदाज में सोनम कपूर ने सेलिब्रेट किया अपनी बहन रिया का बर्थडे, देखें तस्वीरें
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी बहन रिया कपूर के काफी ज्यादा क्लोज हैं. सोनम ने अपनी बहन को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है. इस वीडियो में सोनम और रिया के बचपन की तस्वीरों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन को दिखाया गया है. लास्ट स्लाइड में देखें सोनम का अपनी बहन के लिए शेयर किया गया स्पेशल वीडियो...
(All Pictures-Instagram)
(All Pictures-Instagram)
सोनम आगे लिखती हैं कि वो दो बहनें जिस अंधेरी रात में तारें नहीं दिखाई दे रहे होते, उस अंधेरी रात में भी बिना रोशन के बिना डरे नदी किनारे से घर इस जिद्द में वापस आती हैं कि दोनों में से पहले कौन लौटेगा.
आपको बता दें कि सोनम और रिया अक्सर हॉलिडे मनाने एक साथ ही जाती हैं.
सोनम ने अपनी बहन रिया को बर्थडे विश करते हुए लिखा है कि 'आसमान हर तरफ है मेरी सोलमेट', हैप्पी बर्थडे.
सोनम ने अपनी बहन के लिए वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि दो बहनें अंधेरे से कभी इसलिए नहीं डरती क्योंकि वो अंधेरा दोनों बहनों की आवाजों से गूंज रहा होता है.
(All Pictures-Instagram)
(All Pictures-Instagram)