कीमोथेरेपी करा रही हैं सोनाली बेंद्रे, जानिए इस थेरेपी के साइड इफेक्ट्स
कीमोथेरेपी से भूख भी उतनी नहीं लगती है जितनी आमतौर पर लगनी चाहिए जिससे सेहत भी बिगड़ जाती है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस कीमोथेरेपी से मुंह में छाले भी हो जाते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सबसे पहले आमतौर पर ये देखा गया है कि कीमोथेरेपी से आपके बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इस थेरेपी से आप डिप्रेशन में भी जा सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
इसके साथ ही वजन और मांसपेशियां घटने लगती है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं कीमोथेरेपी से खून की कमी भी होने लगती है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
साथ ही हल्के दस्त जैसी समस्या उत्पन्न हो उठती है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
थेरेपी से इन्फेक्शन के होने का खतरा बना रहता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
वहीं इससे उल्टियां और जी मिचलाने जैसी दिक्कतें सामने आती हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
कीमोथेरेपी से आपको लगातार थकान बनी रहती हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
सोनाली का पहले कैंसर ट्रीटमेंट हुआ और अब कीमोथेरेपी हो रही है. इसी के चलते आज हम आपको बताने जा रहा है कि कीमोथेरेपी के 10 बड़े साइड इफेक्ट्स क्या-क्या हैं.
बता दें कि सोनाली इस समय न्यूयॉर्क में ट्रीटमेंट करा रही हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर हो गया है जिसकी वजह से उन्हें पहले कैंसर डायग्नोस कराना पड़ा और अब कीमोथेरेपी करवा रही हैं. इससे पहले बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को भी कैंसर हो गया था जिसके लिए वो लंदन में कीमोथेरेपी कराने पहुंचे हैं. तस्वीर: इंस्टाग्राम
इससे पहले सोनाली ने फ्रेंडशिप-डे के दिन अपनी खास दोस्त सुजैन खान और गायत्री ओबेरॉय के साथ फोटो खिंचवा कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. साथ ही उनकी सेहत में सुधार होने के लिए फैन्स द्वारा मांगी गई दुआ को शुक्रिया अदा किया. तस्वीर: इंस्टाग्राम
ये रिसर्च के दावे हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. कोई भी कदम उठाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.