बेटे के बर्थडे पर सोनाली बेंद्रे हुईं इमोशनल, शेयर किया वीडियो
हाल ही में फुल हेयर फॉल के साथ सोनाली ने अपनी तस्वीर फ्रेंडशिप डे के मौके पर शेयर की थी. उन्होंने अपने इस लुक को लेकर कहा था कि वो सहज हैं और बिना बालों के होना खूबसूरत है. फोटो - इंस्टाग्राम
दरअसल, कैंसर के इलाज के लिए दी जाने वाली कीमोथेरेपी में हेयर लॉस होने लगता है. इसलिए मरीज को पहले ही इसके बारे में बता दिया जाता है. ऐसे में सोनाली ने पहले ही अपने बाल छोटे करवा लिए थे और अब वे बिना बालों के नजर आ रही हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
कैप्शन में उन्होंने लिखा, रणवीर! मेरा सूरज, मेरा चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश... ठीक है, शायद मैं थोड़ी मेलोड्रामाटिक हूं, लेकिन 13 वें जन्मदिन पर तुम इसके हकदार है. वाह, अब तुम एक टीनेजर हो गए हो... इस बात को मानने के लिए मुझे थोड़ा समय चाहिए. मैं तुम्हे ये नहीं बता सकती कि मुझे तुम पर कितना गर्व है...जन्मदिन मुबारक हो my not-so-little one. यह पहली बार है जब हम एक साथ नहीं हैं ... मैं तुम को बहुत मिस कर रही हूं. तुम को बहुत सारा प्यार....Big Hug. फोटो - इंस्टाग्राम
बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर है. इसके इलाज के लिए वो डायग्नोस के बाद अब कीमोथेरेपी करवा रही हैं. इस दौरान उन्हें अपने लुक को भी चेंज करना पड़ा. फोटो - इंस्टाग्राम
हाल ही में बेटे के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोनाली ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें अपनी बीमारी के बारे में बेटे को बताना कितना मुश्किल हो रहा था. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैं अपने बेटे के कुछ नहीं छुपाती हूं. फिर ये बात कैसे छुपाती. फोटो - इंस्टाग्राम
यह पहला ऐसा मौका है जब एक्ट्रेस सोनाली बेटे के जन्मदिन पर उनसे दूर हैं. यही वजह है कि सोनाली ने अपने बेटे के साथ की तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. फोटो - इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे के बेटे रणवीर बहल का आज 13वां जन्मदिन है. इस मौके पर एक्ट्रेस सोनाली ने बेटे को इमोशनल खत लिखा है. दरअसल, सोनाली इन दिनों अमेरिका में अपना इलाज करवा रही हैं. कैंसर की बीमारी से जूझ रही सोनाली ने बेटे को खत लिखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. फोटो - इंस्टाग्राम