जलपरी बनी सोनाक्षी सिन्हा, पोस्ट की ये तस्वीर
अभी सोनाक्षी का बिकिनी में तस्वीरें पोस्ट करने का सिलसिला थमा भी नहीं था अब उन्होंने जलपरी बन फोटो पोस्ट की है. फोटोः इंस्टाग्राम
फोटोः इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है Mermaids exist. #spiritanimal को भी टैग किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
सोनाक्षी की इस तस्वीर पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं कोई उन्हें जलपरी बुला रहा है तो कोई हॉट क्वीन. किसी ने तो रेत स्पा ही लिख दिया. फोटोः इंस्टाग्राम
पिछले कई दिनों से सोनाक्षी सिन्हा मालदीप में हैं और वहां से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इस तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा बीच के किनारे रेत पर लेटी है और रेत में आर्ट कर मरमेड यानि जलपरी ड्रा की है जिसमें सोनाक्षी ब्लू ड्रेस में आसमान की ओर आंख मूंदें लेटी हैं. इस तस्वीर में वे जलपरी ही लग रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम