In Pics: Salman Khan की एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali का खुलासा, कई डायरेक्टर्स ने कहा संबंध बनाओ, पास्ट को नही जीना चाहती दोबारा
सोमी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही समय समय पर फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
सोमी ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कुछ दोस्तों ने मुझे फिर से बॉलीवुड फिल्में करने की सलाह दी थी लेकिन मैं वहां जाना नहीं चाहती थी. मैं अपने पास्ट को दोबारा दोहराना नहीं चाहती थी.
सोमी अपने लुक्स के लिए भी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें एक अलग पहचान मिली. हालांकि, उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की.
उन्होंने आगे कहा, मैं आज जहां हूं वहां खुश हूं. उस दौरान अगर मैं वक्त के साथ समझौता कर लेती तो शायद आज इस मुकाम तक नहीं पहुंचती.
एक इंटरव्यू में सोमी ने सलमान के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि सलमान ने उन्हें धोखा दिया था. सोमी ने यह भी कहा था कि ऐश्वर्या सलमान और उनके रिश्ते के बीच आ गई थीं. हालांकि ऐश्वर्या के साथ भी सलमान का रिश्ता नहीं टिका.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बड़ा खुलासा किया है. सोमी ने कहा है कि इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स ने उनके साथ संबंध बनाने की कोशिश की थी. सोमी ने कहा कि इंडस्ट्री में आने के बाद उनका एक्सपीरिएंस काफी बुरा रहा और उसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम ना करने का मन बनाया.