हॉलीवुड में काम करने का कोई प्लान नहीं: सोनाक्षी सिन्हा
आपको पता ही होगा कि प्रियंका और दीपिका अमेरिकी सिनेमा इंडस्ट्री हॉलीवुड में अपने झंडे गाड़ रही हैं. एक तरफ जहां दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म XXX रिलीज़ हो चुकी है तो वहीं प्रियंका की फिल्म बेवॉच आने वाले दिनों में रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में जब अकीरा गर्ल सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि क्या वे भी हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तब उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज़ में दिया.
ये तस्वीरें हॉलीवुड की एक एक्शन फिल्म सीरीज़ Resident Evil के अखिली पार्ट के प्रीमियर के दौरान की हैं.
सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह बॉलीवुड में काम करके खुश हैं और उनकी हॉलीवुड जाने की अभी कोई इच्छा नहीं है.
बताते चलें कि सलमान खान के साथ फिल्म दबंग में अपना करियर शुरू करने वाली सोनाक्षी ने हाल ही में एक्शन फिल्म अकीरा की थी.
फिलहाल प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पदुकोण हॉलीवुड में काम कर रही हैं, और ‘अकीरा’ स्टार उनके काम से खुश हैं.
सोनाक्षी ने कहा, ‘‘मैं यहां खुश हूं, आप मुझे वहां क्यों भेजना चाहते हैं, मुझे समझ नहीं आता. मैं यहां जो काम कर रही हूं, उससे बहुत खुश हूं. मैंने इसके (हॉलीवुड) बारे में सोचा नहीं है, लेकिन जो भी वहां जा रहे हैं, मुझे उनके लिए खुशी है.’’