इससे पहले आपने कभी नहीं देखी होंगी सांसें थामने को मजबूर कर देने वाली सूरज की ऐसी तस्वीरें
ABP News Bureau | 05 Dec 2017 11:52 AM (IST)
1
वहां पहुंचे टूरिस्ट्स ने जब सूरज को इस तरह से देखा होगा तब ये अनुभव उनके लिए किसी सपने से कम नहीं रहा होगा.
2
आसान शब्दों में उसे ही हम कोरोना कह सकते हैं.
3
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि सूर्यग्रहण के समय जब सूरज चांद से ढंक जाता है तब उसके चारों ओर एक रौशनी दिखाई देती है.
4
कोरोना ग्रहों की बाहरी गैस को कहते हैं.
5
सेंट्रल स्वीडन में ये नज़ारा तब देखने को मिला जब वातावरण के प्रभाव से सूरज के कोरोना ने उसे ढ़ंक लिया.
6
लोगों को सांसे थामने पर मजबूर कर देने वाली ये तस्वीरें स्वीडन की हैं.