सिंगर निकोल साथी सिंगर एलटन जॉन के फाउंडेशन की 25वीं सालगिरह पर पहुंची, देखें तस्वीरें
इस फाउंडेशन के जरिए सिंगर एलटन ने दुनिया भर के 26 देशों के लोगों को एचआईवी वायरस से बचाया है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
हाल ही में निकोल शेर्जिंगर को सिंगर सर एलटन जॉन के एड्स फाउंडेशन की 25 सालगिरह पर ज्वाइन करते देखा गया. इस मौके पर उन्होंने लॉन्ग ड्रेस पहना हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
निकोल के इस वजह से 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
निकोल अपने आपको फिट रखने के लिए एक्सरसाइज किया करती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
तस्वीर में निकोल को फोटोशूट कराते देखा जा सकता हैं. इस तस्वीर में वो काफी हॉट लग रही थी. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो अक्सर बिकिनी में फोटोशूट कराती रहती हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उनका जन्म अमेरिका के हवाई (होनोलुलु) में साल 1978 को हुआ था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उन्हें 'किलर लव' और 'डोन्ट होल्ड यू ब्रीथ' सॉन्ग से खूब फेम मिला है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वो अभी तक सिंगिंग के लिए कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)