इस हीरोइन वोदका की ऐसी लत लगी, पति और बच्चों से भी हो गई दूर
लेकिन बाद में इस लत को छुड़ाने के लिए उन्होंने छह महीने खुद वा कंट्रोल किया और शराब से दूर रहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
वोदका की लत के चलते लिली ने अपना घर खो दिया और उनके बच्चे तक उनसे दूरी महसूस करने लगे. यहां तक की पति से भी तलाक हो गया. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान अपनी ब्यूटी मेंटेन करने की मैं पूरी कोशिश कर रही थी और खाना नहीं खाती थी. मैं जिस तरह दिखती थी उसे लेकर बहुत इंसिक्योर महसूस करती थी. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने ये भी बताया कि सबसे छोटी बेटी मार्नी को जन्म देने के बाद मेरा वजन बहुत बढ़ गया था फिर मैंने काफी वजन घटाया. फोटोः इंस्टाग्राम
लिली के मुताबिक, मैं हर रोज ग्रे गूज (वोदका) की एक बोतल पीती थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इन सभी बातों का खुलासा लिली ने जीक्यू मैग्जीन को एक इंटरव्यू देने के दौरान कहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
2014 में अपने एक टूर के दौरान लिली की ऐसी स्थिति थी कि वह शराब और पानी के बीच भी फर्क नहीं करती थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
33 वर्षीय लिली ने बताया कि इस लत के चलते वह हर रोज वोदका की एक बोतल का सेवन करने लगी थीं. फोटोः इंस्टाग्राम
सिंगर लिली एन हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वे वोदका की लत की शिकार थीं. फोटोः इंस्टाग्राम