सिंगर लिली एलन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, महिला एस्कॉर्ट के साथ बनाए थे संबंध
बता दें कि पॉप सिंगर लिली एलन एक ब्रिटिशर हैं. खास बात ये है कि वो सॉन्ग राइटर और टेलीविजन प्रेजेंटर के तौर पर भी फेमस हैं. फोटो - इंस्टाग्राम
इंस्टाग्राम पर लिली ने खुलासा किया, मैंने अपनी किताब 'माई थॉट्स इग्जैक्टली' में अपने बुरे दिनों के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है. फोटो - इंस्टाग्राम
ये खुलासा करने के साथ उन्होंने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें कोई उन्हें लीक के बारे में चेतावनी दे रहा था. फोटो - इंस्टाग्राम
वर्ल्ड फेमस सिंगर लिली एलन ने अपने निजी जीवन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने बताया कि पति सैम कूपर से अलग होने के बाद महिला एस्कॉर्ट्स के साथ संबंध बनाने के लिए उन्होंने पैसा अदा किया था. फोटो - इंस्टाग्राम
सिंगर ने बताया कि 'शीजस' एल्बम के प्रचार टूर के दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे. फोटो - इंस्टाग्राम
सिंगर ने कहा, टूर के दौरान मैंने महिला एस्कार्ट्स के साथ संबंध बनाए, क्योंकि मैं उदास और अकेली महसूस कर रही थी. मुझे इस पर गर्व नहीं है, लेकिन मैं शर्मिदा भी नहीं हूं. फोटो - इंस्टाग्राम
33 साल की लिली ने अपनी किताब के कुछ हिस्सों का प्रेस में लीक हो जाने के बाद यह खुलासा किया. फोटो - इंस्टाग्राम