बिना एक्सरसाइज के इस हीरोइन ने घटाया 20 किलो वजन, ये है असल राज
आज केली खुद को बेहद फिट मानती हैं और इस किताब में दिए टिप्स को सभी को फॉलो करने की बात करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
केली ने बताया कि एक्सरसाइज ना करते हुए भी वे आज वाइन पीती हैं, फ्राइड चिकन और केक खाती हैं. लेकिन ये कोशिश करती हैं कि वो हेल्दी तरीके से बना हो. फोटोः इंस्टाग्राम
इस किताब की वजह से केली का ना सिर्फ वजन कम हुआ है बल्कि उनकी सभी तरह की दवाएं भी छूट गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
तब उन्होंने इस किताब को पढ़ा और उसमें दिए गए टिप्स को फॉलो किया. फोटोः इंस्टाग्राम
केली ने बताया कि उन्हें ऑटो इम्यून डिजीज और थायरॉइड प्रॉब्लम थी जो 2006 में शुरू हुई थी. फोटोः इंस्टाग्राम
इसका सीक्रेट बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके वजन कम होने का सीक्रेट ‘द प्लांट पैराडॉक्स: द हिडन डेंजर इन हेल्दी फूड्स दैट कॉस डिजीज एंड वेट गेन’ बुक है. फोटोः इंस्टाग्राम
हैरानी की बात तो ये है कि 36 वर्षीय सिंगर केली ने इसके लिए कोई सर्जरी या एक्सरसाइज नहीं की. फोटोः इंस्टाग्राम
जी हां, कुछ महीनों की मेहनत से क्लार्क ने तकरीबन 20 किलो वजन कम कर लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
लेकिन कुछ महीनों से उन्होंने अपनी इस परेशानी को अलविदा कह दिया है. फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ साल पहले तक सिंगर केली क्लार्कसन अपने वजन को लेकर परेशान रहा करती थीं. फोटोः इंस्टाग्राम