व्हाट्सएप का नया फीचर बना देगा आपके टेक्स्ट की दुनिया को खूबसूरत
लेकिन, अगर आप आइफोन यूज़र हैं तो आपको एप स्टोर से दूसरा कीबोर्ड डाउनलोड करना होगा क्योंकि आइओएस के डीफॉल्ट कीबोर्ड पर ये सही से काम नहीं करता. एन्ड्रोइड फोन का इस्तेमाल करने वालों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी.
आपको अपनी बातचीत के दौरान बस तीन कैरेक्टर का इस्तेमाल करना है और आप देखेंगे की आपका फॉन्ट स्टाइल नया हो चुका है.
अगर आप अपने व्हाट्सएप के पुराने चेहरे से बोर हो गए हैं और उसका लुक को बदलना चाहते हैं तो अब आप अपने व्हाट्सएप के फॉन्ट स्टाइल को आसानी से बदल सकते हैं. अभी इस फीचर के बारे में बहुत कम लोगों को जानकरी है. लेकिन आप कुछ ही पलों में अपने चैट के फॉन्ट को आसानी से बदल सकते है.
व्हाट्सएप का इतिहास रहा है कि वो अपने टेक्स्ट स्टाइल में बहुत कम बदलाव करता है. मार्च महीने में कंपनी ने बोल्ड और इटैलिक फॉन्ट में लिखने की सुविधा की शुरुआत की थी
इसको यूज़ करने के लिए टेक्स्ट के दोनों ओर स्टार के निशान को लगाना होगा या दोनों तरफ अंडरस्कोर का इस्तेमाल करना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप *bold* लिखेंगे तो आपको अपना टेक्स्ट bold में नज़र आएगा और _italic_ लिखेंगे तो italic दिखने लगेगा.
कंपनी के इस नए फॉन्ट का नाम FixedSys रखा है और इसे बड़े आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है. बस आपको अपने मेसेज के पहले और बाद में कुछ कैरेकटर का इस्तेमाल करना है.