सिएना मिलर का एंजेलिना के पूर्व पति ब्रैड पिट के साथ रोमांस से इनकार
ABP News Bureau | 14 Apr 2017 03:14 PM (IST)
1
हॉलीवुड अभिनेत्री सिएना मिलर ने अभिनेता ब्रैड पिट पर डोरे डालने और उनके साथ रोमांस की अफवाहों का खंडन किया है. मिलर ने वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' को बताया, मैं इस पर प्रतिक्रिया देना भी जरूरी नहीं समझती. ये बेकार और बेहूदी बातें हैं. इससे पहले सोमवार को कुछ रिपोर्टों में बताया गया कि एक फिल्म के सिलसिले में दोनों को डिनर करते देखा गया, जहां वे एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे और सारी रात बातें करते रहे. बताते चलें कि ब्रैड और एंजेलिना जोली की 12 साल की शादी टूटने के बाद तमाम तरीके की अफवाहें बाज़ार में तैर रही हैं. देखें सिएना की चुनिंदा तस्वीरें-
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12