जैकलीन के बच्चों का नाम फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर होगा: सिद्धार्थ मल्होत्रा
गौरतलब है कि बॉलीवुड में लम्बे समय से सिद्धार्थ और आलिया के रिलेशन की अफवाहें रही हैं.
नेहा ने जब सिद्धार्थ से पूछा कि बॉलीवुड में एक एक्टर का नाम बताइए जिस एक छोटे से पैकेज में सारी अच्छी चीजें समा गई हों. इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ ने शर्माते हुए आलिया का नाम लिया.
नेहा ने जब सिद्धार्थ से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह से सिंगल है.
सिद्धार्थ ने उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में उनके को स्टार रहे वरुण धवन के भी कई सारे राज खोले और अपनी दोस्ती के बारे में बताया.
बॉलीवुड स्टार नेहा धुपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अपनी फिल्म ‘अ जेंटलमेन’ के प्रमोशन के लिए गए सिद्धर्थ ने अपने करिअर और कोस्टार जैकलीन के बारे में बाते की.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब जैकलीन के बच्चे होंगे तब उनका नाम फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसा होगा.
इन्हीं बातों के बीच सिद्धार्थ ने कहा कि जैकलीन सोशल मीडिया में इतनी ज्यादा डूबी रहती हैं कि अगर उन्हें सोशल मीडिया से दूर किया तो उनके जीने के लाले पड़ जाएंगे.
अपनी आने वाली फिल्म अ जेंटलमेन के प्रमोशनल इवेंट के दौरान बॉलीवुड अदाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी साथी अदाकारा जैकलीन फर्नांडीस के बारे में काफी दिलचस्प बाते कहीं.