ब्वॉयफ्रेंड के संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं श्रुति हासन, देखें तस्वीरें
बता दें कि श्रुति के पिता कमल साउथ के जाने-माने सुपरस्टार हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
वो कई हिंदी फिल्मों के लिए सॉन्ग भी गा चुकी हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
साल 2000 में श्रुति को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हुए तमिल फिल्म 'हे राम' में भी देखा गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
तस्वीर में दोनों को कैफे के अंदर जाते देखा जा सकता है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रुति को साल 2012 में बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स साउथ भी मिल चुका है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी आती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इससे पहले भी कई मौको पर दोनों को एक साथ देखा जा चुका हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
श्रुति का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई में साल 1986 को हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी निजी जिंदगी के बारे में किसी से कुछ बात नहीं कहना चाहती हैं. सबके ही पार्टनर होते हैं और शायद वो ही उनकी ताकत भी होते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एक्ट्रेस श्रुति हासन को हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड माइकल कोरसेल के साथ बांद्रा के फार्मस कैफे पर स्पॉट किया गया है. तस्वीर में श्रुति ने मिनी ड्रेस पहने हुआ था जबकि उनके ब्वॉयफ्रेंड टी-शर्ट और जींस पहने नज़र आएं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)