‘कहने को हमसफर हैं’ के स्क्रीनिंग मौके पर डैशिंग अवतार में दिखीं श्रद्धा आर्या, देखें तस्वीरें
इस अधेड़ उम्र के शख्सा को अपनी शादी से बाहर मोना से प्यार है. इस प्यार के लिए वो अपनी पत्नी से तलाक तक लेने को तैयार हो जाता है.
जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ में मुख्य किरदार निभा रही टीवी कलाकार श्रद्धा आर्या ने भी इसमें हिस्सा लिया था.
‘कहने को हमसफर हैं’ के शो को 16 मार्च से वेब पर देखा जा सकता है.
'कहने को हमसफर हैं' में मोना और रोनित, रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले हैं. रोनित रॉय शादीशुदा शख्स हैं, जिसकी दो बेटियां हैं. रोनित की शादी गुरदीप कोहली से हुई है.
मियां-बीवी के बीच के रिश्तों में दरार और पारिवारिक कलह के कारण बच्चों पर इसका असर कैसे पड़ता है वही शो की कहानी को आगे बढ़ाएंगा.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि श्रद्धा आर्या अपने को स्टार धीरज धोपर के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं.
हाल ही में इस वेब सीरीज की एक खास स्क्रीनिंग भी रखी गई थी जिसमें दूसरे धारावाहिकों के लोकप्रिय कलाकारों ने भाग लिया था.
एकता कपूर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘कहने को हमसफर हैं’ मोना सिंह, रोहित रॉय और गुरदीप कोहली जैसे बड़े नामों के साथ रिलीज के लिए तैयार है.