जानिए सावन में किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए
सावन में रात में चावल खाने से बचें, चावल खाने की स्थिति में चावल में लौंग डालें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन में प्याज और लहसुन का प्रयोग बिल्कुल ना करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गरिष्ठ भोजन, तेज मसाले और घी से बनी चीजों का प्रयोग ना करें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मांस-मछली का सेवन करने से बचें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
मौसमानुसार किया गया भोजन आपको लाभ देगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन में पालक बिल्कुल ना खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन में बैंगन नहीं खाना चाहिए. सावन के लिहाज से बैंगन को अशुद्ध माना जाता है. गर्मी के लिहाज से बैंगन खाना लाभदायक साबित होता है लेकिन बरसात के कारण सावन में बैंगन में कीड़े अधिक लगते हैं और बरसात में बैंगन सड़ता अधिक है. दरअसल, सफेद रंग के कीड़े बैंगन के अंदर घुस जाते हैं. खास बात ये कि ये कीड़े जल्दी दिखाई नहीं देते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अमरूद खा रहे हैं तो उसे अच्छे से धोकर ही खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
वो चीजें भी जिसमें कीड़े पड़ सकते हैं वो सावन में नहीं खाना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
शिवजी का पसंदीदा सावन का महीना शुरू हो चुका हैं. सावन में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए लोग बहुत कोशिश करते हैं. आज गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं कि सावन के महीने में किन चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन में कढ़ी भी नहीं खाना चाहिए. जिन लोगों को सांस, ठंड, जुखाम और पेट संबंधी दिक्कतें होती हैं वो कढ़ी ना खाएं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सावन में दही का सेवन नहीं करना है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.