शिमला, मुंबई ही नहीं अमेरिका में भी है Preity Zinta के पास बहुत ही आलीशान घर, करोड़ो में है कीमत, देखें INSIDE तस्वीरें
मुंबई वाले घर में अक्सर प्रीती दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती थीं.
प्रीती का मुंबई में भी एक घर है. चूंकि वह अपने करियर का काफी समय यहां गुजार चुकी हैं तो कभी उनका ये घर उनका परमानेंट पता हुआ करता था. प्रीती का ये घर करन जौहर और परीणीति चोपड़ा की बिल्डिंग में है. ये फ्लैट भी काफी महंगा है इसकी कीमत 25 करोड़ के आसपास है.
अपने इस घर में प्रीती अपने पति और पेट के साथ काफी सुकून के पल एंजॉय करती हैं.
प्रीती अपने किचन गार्डन में खूब सब्जियां उगाती हैं. उन्होने टमाटर और शिमला मिर्च की फसल आने पर वीडियो शेयर कर खुशी भी जाहिर की थी.
अक्सर प्रीती को अपने डॉग के साथ या एक्सरसाइज के लिए घर के बैकयार्ड में देखा जाता है. यहां उनका के छोटा सा किचन गार्डन भी है.
प्रीती के इस घर में एक बड़ा सा होम गार्डन और पोर्च है, यहां स्विमिंग पूल और सन बाथ के लिए सनडेक भी रखे गए हैं.
प्रीती का लॉस एंजेल्स वाला घर काफी महंगा है. इस घर को प्रीती ने काफी मॉर्डन और मिनिमल अप्रोच से डेकोरेट किया है.
प्रीती का लॉस एंजेल्स में भी बंग्ला है. शादी के बाद से ये प्रीती का परमानेंट घर बन चुका है. वह यहां अपने हसबैंक जीन गुडएनएफ और अपने पेट ब्रूनो के साथ रहती हैं.
लॉकडाउन के दौरान प्रीती भारत आई थीं और उन्होंने अपने शिमला वाले घर मे क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. इस दौरान प्रीती ने यहां हाइकिंग भी की थी.
बॉलीवुड की सबसे बबली और क्यूट एक्ट्रेस कोई रही है तो वो प्रीती जिंटा हैं. प्रीती जिंटा काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन वे आईपीएस में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन होने के नाते अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. 45 साल की प्रीती शादी के बाद से ही अपने पती जीन गुडएनएफ के साथ अमेरिका में रह रही हैं लेकिन वे अक्सर मुंबई भी आती जाती रहती हैं. वैसे बता दें कि प्रीती का शिमला और मुंबई ही नहीं लॉस एंजेल्स में भी बेहद महंगे घर हैं जो बेहद ही खूबसूरत भी हैं.
शिमला में जन्मी प्रीती जिंटा के यहां एक नहीं बल्कि दो घर हैं. एक उनका पुश्तैनी घर है और दूसरा उन्होंने खुद खरीदा है. 2008 में एक इंटरव्यू के दौरान प्रीती ने बताया था कि वह हमेशा से चाहती थीं कि उनका उनके होमटाउन शिमला में एक घर हो. लेकिन उनका पुश्तैनी घर काफी भीड़भाड़ वाली जगह पर है. इसके बाद प्रीती ने शिमला में अपना नया घर बनवाया था.