सहवाग ने अपने ट्वीट से कर दी शोएब की बोलती बंद
इंडिया और पाकिस्तान की बीच खेले जाने वाले मैचों पर हर किसी की नजर रहती है. खेल के रोमांच पर इस बात का फर्क नहीं पड़ता कि मुकाबला वन डे का है या टेस्ट क्रिकेट का या टी-20 का. मैचों के दौरान उत्साह देखने लायक होता है.
दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान पर बल्ले और गेंद से एक दूसरे को बखूबी जवाब देते हुए नजर आ जाते हैं. लेकिन इस बार मौका क्रिकेट के मैदान का नहीं बल्कि सोशल मीडिया का था. आमने सामने थे इंडिया के विरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के शोएब अख्तर.
इस ट्वीट के पक्ष में ब्रेट ली ने भी ट्वीट करते हुए अपनी हामी भर दी.
सहवाग यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा शोएब मुझे तब भी चैलेंज करने से डरते थे जब मैं कमेंट्री के दौरान स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के स्टूडियो में ब्रेट ली के साथ मौजूद था.''
शोएब के इस ट्वीट पर सहवाग ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया और लिखा बहुत खूब शोएब भाई. टीम में बहुत मौजूद हैं, लेकिन इंडिया को वर्ल्ड कप में कभी हरा नहीं पाई और टीम अभी भी इस मौके की तलाश में है.
यह सामना तब शुरु हुआ जब शोएब अख्तर ने अपनी टीम की एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करके लिखा सपनों की टीम' जिसमें हुनर और व्यक्तित्व की भरमार थी. ये अब तक की बेस्ट पाकिस्तानी टीमों में से एक थी.