ग्रीस में छुट्टियों संग योग का आनंद उठा रही हैं शहनाज़
ABP News Bureau | 13 Oct 2016 08:21 AM (IST)
1
2
बॉलीवुड अभिनेत्री और वीजे शहनाज ट्रेजरीवाला ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. शहनाज ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन तस्वीरों में शहनाज ने बिकिनी में दिख रही हैं. आपको याद दिला दें कि शहनाज उस वक्त चर्चा में आ गई थीं जब उन्होंने उबर मामले के बाद पीएम मोदी को एक ओपेन लेटर लिखते हुए कहा था कि आपको शर्म आनी चाहिए. आगे देखिए इस अभिनेत्री की कुछ तस्वीरें-
3
4
5
6
देखें उनकी छुट्टियों की बाकी की तस्वीरें
7
उन्होंने 'लव का द एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से राइट', 'रेडियो' 'वन लाइफ टू लिव' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
8
बता दें, 2003 में आई फिल्म 'इश्क-विश्क' से शहनाज ने बी-टाउन में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं.