सावधान, वजन कम करने के लिए आप भी लेते हैं ऐसी डायट, तो ये खबर जरूर पढ़ें
डॉक्टर्स ने ये सलाह दी है कि कोई भी डायट लेने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर जांच करवाएं क्योंकि वजन कम करना आपके लिए मुसीबत बन सकता है.
अब जूस डायट के कारण महिला का हमेशा के लिए ब्रेन डैमेज हो गया.
ये समस्या तब होती है जब ब्लड वैसल्स में सोडियम मात्रा कम हो. साथ ही उन लोगों को होता है जो जरूरत से ज्यादा बिना इलेक्ट्रिक घोल लिए पानी पीते हैं.
डॉक्टर्स के मुताबिक, ये महिला होईपोनाट्रेमिया नामक समस्या से गुजर रही थी. इस समस्या को वॉटर इंटॉक्सिनेशन के नाम से जाना जाता है.
इस थेरेपी के दौरान महिला को सिर्फ जूस और पानी पीने के लिए कहा गया था. बॉडी में नमक का असंतुलन बिगड़ने के कारण उसका वजन 40 किलो से भी कम हो गया.
महिला ने जूस डायट सिर्फ तीन हफ्ते के लिए ली थी. डायट शुरू करने से पहले महिला ने अल्टरनेट थेरेपी की शुरूआत की थी.
ये मामला इजरायल का है. महिला की उम्र 40 साल है. महिला ने स्ट्रिक्ट जूस डायट ली जिसके बाद उसे टेल अवीव हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक महिला ने वजन कम करने के लिए लिक्विड डायट ली लेकिन अब उसका ब्रेन हमेशा के लिए डैमेज हो गया. जानिए कौन है ये लड़की और क्या है ये मामला.
अक्सर लोग वजन कम करने के लिए कम खाते हैं तो कुछ लोग क्रैश डायट या लिक्विड डायट लेते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं तो आपको ये खबर पढ़नी चाहिए. सभी फोटोः गेटी इमेज