सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए साथ में खेलें ये गेम्स, जानें, कौन से हैं ये गेम्स
रिसर्च में बताया गया कि यदि कपल्स साथ में गेम खेलते हैं तो लव हार्मोन ऑक्सीटोसिन रिलीज होता है जो कि लव लाइफ के लिए बहुत ही अच्छा है.
बेलर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई इस रिसर्च के मुताबिक, कपल्स को साथ में पेटिंग या फिर ऐसे बोर्ड गेम्स खेलने चाहिए जिससे उनकी आपसी बॉन्डिंग अधिक मजबूत हो.
मैरिज एंड फैमिली जनरल में प्रकाशित हुई इस रिसर्च में पाया गया कि इससे कपल्स की सेक्स लाइफ भी बेहतर होगी और वे खुद पर अधिक फोकस कर पाएंगे.
Asian couइतना ही नहीं, पुरुषों में ये हार्मोन ऐसी एक्टिविटीज खेलने से दोगुना रिलीज होता है. ple playing puzzle during a holiday in Singapore.
रिसर्च के मुताबिक, चैस, पेटिंग, क्रिएटिव आर्ट कार्ड्स, पजल्स, चैकर्स, वर्ड गेम्स ये सब खेलने से कपल्से का हगिंग हार्मोन जिसे लव हार्मोन भी कहा जाता है, रिलीज होता है.
इतना ही नहीं, ये हार्मोंन कपल्स के बीच की बॉन्डिंग को स्ट्रांग करता है.
हाल ही में एक रिसर्च आई है जिसमें बताया गया है अपनी सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए आपको बोर्ड गेम पार्टनर संग खेलने चाहिए. जानिए, ऐसा क्यों. सभी फोटोः गेटी इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.