ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाएगी ये हीरोइन, लेकिन पहले करेगी खुद का ब्लड स्टोर
अभिनेत्री-निर्माता शैनन डोहर्टी ने एक साल पहले घोषणा की थी कि उनके ब्रेस्ट कैंसर में सुधार हो रहा है, लेकिन अब वह सर्जरी कराने जा रही हैं.
फोटोः इंस्टाग्राम
डोहर्टी ने कहा कि भविष्य में स्वस्थ होने के बाद वह भी रक्तदान शुरू करेंगी.
47 वर्षीय अभिनेत्री ने सर्जरी के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को बताया कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार वह ऑटोलोगस ब्लड बैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्जरी से पहले खुद का ब्लड जमा करेंगी, ताकि सर्जरी के दौरान जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.
डोहर्टी ब्लड डोनेट करने वाले लोगों और ब्लड बैंक के कर्मचारियों का थैंक्स भी कहा है.
उन्होंने ये भी लिखा कि फ्लेबोटोमिस्ट मार्स पी मेरे साथ बहुत पेशेंस के साथ ट्रीट आए. सूई के साइज को देखकर मेरे घबराने पर उन्होंने आंखे नहीं दिखाईं.
डोहर्टी ने अपने फ्लेबोटोमिस्ट के साथ अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि मेरी सर्जरी के लिए मेरे डॉक्टर ने मुझे अपना ब्लड जमा करने को कहा है.