'किन्नर बहू' को बर्थडे पर मिला ब्वॉयफ्रेंड का साथ, रुबीना ने शेयर की रोमांटिक तस्वीर
रुबीना के ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें बर्थडे विश करके अपने प्यार का इजहार किया.
'शक्ति' सीरियल में 'सौम्या' एक किन्नर का किरदार निभा कर रुबीना ने एक स्टीरियोटाइप एक्टिंग के ढर्रे को तोड़ने का काम किया है. इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि रुबीना आज के दौर की टीवी की बेहतरीन अताकाराओं में से एक हैं.
टीवी की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रुबीना ने रविवार को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक कलर्स टीवी के सीरियल 'शक्ति- अस्तित्व के अहसास की' में एक किन्नर बहू का किरदार निभाती हैं. इस सीरियल में उनके इस किरदार का नाम 'सौम्या' है. लोगों को रुबीना का ये अंदाज काफी पसंद आता है.
अपने बर्थडे पर रुबीना ने ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला के साथ की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर दोनों ने बेहद ही खूबसूरती के साथ एक दूसरे को थामा है. इस तस्वीर के कैप्शन में रुबीना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के इस साथ के लिए अभी धन्यवाद किया. रुबीना ने कैप्शन में लिखा, '' Thank you Universe! He @ashukla09???? is the manifestation of everything I Desired and Prayed for ❤️????''
कुछ दिन पहले रुबीना से बिकनी वाले हॉट अवतार के बारे में पूछा गया तब उनका कहना था कि उन्हें बिकनी ने नजर आना इसलिए अच्छा लगता है क्योंकि उनके ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला उन्हें बिकनी में देखना पसंद करते हैं.
रुबीना कलर्स के सीरियल में सौम्या के किरदार के अलावा इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट तस्वीरों के लिए भी जानी जाती हैं.
रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थीं. सीरियल ‘छोटी बहू’ में रुबीना के किरदार ‘राधिका’ को लोगों ने काफी पसंद किया था.