'शकीला' बायोपिक में कुछ इस तरह नजर आ रही हैं ऋचा चड्ढा
ऋचा ने कहा कि शकीला का जीवन अभी भी कई प्रचलित घटनाओं से भरपूर है और फिल्म में हम उनके जीवन-चरित्र के साथ पूर्ण न्याय करना चाहते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग से कुछ दिन पहले ही ऋचा ने पूल में नहाते हुए एक तस्वीर पोस्ट कर बताया था कि वे फिल्म की शूटिंग को लेकर काफी नर्वस हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
शकीला को पर्दे पर दिखाना एक चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में यह मुझे संतोष भी देता है कि मैं पर्दे पर असली किरदार के साथ आगे बढ़ती हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
इंद्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित फिल्म में ऋचा चड्ढा, शकीला की भूमिका में हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
अभिनेत्री शकीला की बायोपिक की पहली झलकी में वह केरल की पारंपरिक साड़ी कसावू पट्टू में शकीला के रूप में पहली बार नजर आईं. फोटोः इंस्टाग्राम
अपने लुक के बारे में ऋचा ने कहा कि फिल्म का लुक मेरे लिए किए चुनौती से कम नहीं है लेकिन ये अच्छा है कि इसकी कहानी शकीला के बचपन के दिनों से लेकर एक लोकप्रिय हस्ती बनने तक की यात्रा पर है. फोटोः इंस्टाग्राम