अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शाहरुख खान ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शाहरुख खान ने शोक वयक्त किया है.
शाहरुख ने बताया कि उनके पिता अटल जी का हर वो भाषण सुनाने ले जाते थे जो दिल्ली में होता था.
निजी तौर पर मैने अपने बचपन, कविता और बड़े होने के कुछ खूबसूरत लम्हों को खो दिया है.
एक फिल्म में मुझे उनकी लिखी हुई एक कविता बोलने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ.
घर में लोग उन्हें बापजी कहकर बुलाते थे. आज देश ने एक पिता तुल्य महान नेता खो दिया है.
काफी सालों बाद मुझे उनसे मिलने और कविताएं, राजनीति और फिल्मों के बारे में चर्चा करने का मौका मिला.
मैं गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार और साथियों यह दुख सहन करने की शक्ति दे. आप बहुत याद आएगी ‘बाप जी’.
मैं अपने आपको उन चुनिंदा खुशनसीब लोगों में से मानता हूं जिनकी जिंदगी अटलजी से प्रेरित होकर आगे बढ़ी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.