बॉलीवुड के इन 5 स्टार्स ने लंबे अफेयर के बाद की अरेंज मैरिज
Vivek Oberoi- विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय का नाम भी काफी चर्चा में रहा था. लेकिन विवेक ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा से शादी की. विवेक और प्रियंका की शादी भी अरेंज मैरिज थी.
govinda-शादी से पहले कई एक्ट्रेस के साथ गोविंदा के अफेयर की खबरें रही लेकिन 1987 में उन्होंने सुनीता आहूजा से अरेंज मैरिज कर हर किसी को चौंका दिया था.
Shahid Kapoor- बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' उर्फ शाहिद कपूर भी अपने रिलेशनशिप्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. उनका और करीना कपूर का अफेयर किसी से छिपा हुआ नहीं है. लेकिन शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की.
Rakesh Roshan- एक्टर, डायरेक्टर राकेश रोशन का नाम भी इस में शामिल है. 70 के दशक में कई फिल्मों में काम कर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले राकेश रोशन ने पिंकी रोशन से परिवार की मर्जी से अरेंज मैरिज की थी.
Neil Nitin Mukesh- अब बात करते हैं नील नितिन मुकेश की जिन्होंने साल 2017 में रुक्मिणी सहाय से अरेंज मैरिज की थी. शादी से पहले नील का नाम भी कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था.