जिम से निकलते वक्त कैमरे में कैद हुए शाहिद-मीरा और करीना!
संभव है कि अब उन्हें एक-दूसरे की याद भी नहीं आती हो.
बताते चलें कि अलग-अलग शादीशुदा जीवन में करीन और शाहिद बेहद खुश है.
इस नाम का एक मुगल शासक से मिलता-जुलता होने की वजह से सोशल मीडिया पर बहुत बवाल हुआ था.
बेटे का नाम उन्होंने तैमूर रखा है.
सैफ और करीना को पिछले साल एक बेटा हुआ.
कीरान ने सैफ अली खान से शादी की है.
खास बता ये है कि जब मीरा और शाहिद की जिम की तस्वीरें ली गईं, उसी वक्त शाहिद कपूर की पूर्व प्रेमिका करीना कपूर खान की तस्वीरें भी खिंच गईं.
फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मीरा राजपूत से शादी कर ली.
करीना कपूर ख़ान से ब्रेकअप के लंबे समय बाद तक शाहिद सिंगल रहे.
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया से लेकर मेनस्ट्रीम मीडिया तक हर जहग लोग काफी पसंद करते हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दोनों एक साथ जिम करने पहुंचे हैं.
बताते चलें कि मीर और शाहिद 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.
शाहिद और मीरा की एयरपोर्ट से लेकर जिम और हैंगआउट तक की तमाम तरह की तस्वीरें आती रहती हैं.
बेहद सफल अदाकारा शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की ये तस्वीरें मंबई से आई हैं.