एयरपोर्ट पर नन्हीं बेटी के साथ कैमरे में कैद हुए शाहिद और मीरा राजपूत!
ABP News Bureau | 07 Jun 2017 06:02 PM (IST)
1
बताते चलें कि मीरा ने एक हॉट टैटू बनवा रखा है और अक्सर आउटिंग्स के दौरान उनका ये टैटू साफ दिखाई देता है. मीरा ने ये टैटू अपने बायें कंधे पर बनवा रखा है.
2
3
4
5
देखें चंद और तस्वीरें
6
बीते दिनों मीरा ने एक बेटी को जन्म दिया जिससे शाहिद की फैमिली में खुशी का माहौल है.
7
फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मीरा राजपूत से शादी कर ली.
8
करीना कपूर ख़ान से ब्रेकअप के लंबे समय बाद तक शाहिद सिंगल रहे.
9
बताते चलें कि मीर और शाहिद 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे.
10
दोनों मुंबई एयरपोर्ट से निकल रहे थे और तभी उनकी ये तस्वीरें खिंच गईं.
11
साथ में उनकी नन्हीं बेटी मीशा भी है जिसे शाहिद ने अपनी गोद में उठा रखा है.
12
तस्वीरों में आप शहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को देख सकते हैं.