'रईस' के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे शाहरुख, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा के शो' में पहुंचे. शाहरुख के साथ कपिल के शो में सिद्दीकी भी आए. शाहरुख शो में डाक्टर गुलाटी और टीम के बाकी लोगों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आए. आगे की स्लाइड्स में देखें कपिल के शो की दिलचस्प तस्वीरें...
ऐसा पहली दफा नहीं है कि शाहरुख अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल के शो में आए. शाहरुख अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर', 'दिलवाले' और 'डियर जिंदगी' का प्रमोशन भी कर चुके हैं.
आगे देखें बाकी तस्वीरें
शाहरुख की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी नजर आने वाली हैं.
शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' का खूब प्रचार करने में लगे हुए हैं और वो इसके प्रमोशन के लिए सलमान के शो बिग बास में भी जाने वाले हैं.
शाहरुख ने शो में डाक्टर गुलाटी के साथ डांस भी किया है.