खुद के दम पर बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में स्टार बने ये कलाकार
अपने दम पर स्टार बने कलाकारों के बारे में बात करने पर अक्सर शाहरुख खान, अक्षर कुमार, रणवीर सिंह का नाम लिया जाता है लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने जीरो से शुरुआत करते हुए बिना किसी गॉडफादर के अपने दम पर इंडस्ट्री में बेहतरीन मुकाम हासिल कर दर्शकों के दिल में जगह बनाई है. नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स पर...(Pic credit: instagram)
कार्तिक आर्यन: ग्वालियर की गलियों से निकलकर बिग स्क्रीन पर छा जाने वाले कार्तिक ने भी लंबा संघर्ष कर अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. प्यार का पंचनामा से उन्हें पहचान मिली और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद सोनू की टीटू की स्वीटी, पति-पत्नी और वो और लुका छुपी जैसी फिल्मों से वह स्टार बन गए. (Pic credit: instagram)
आयुष्मान खुराना : 2012 से पहले आयुष्मान की पहचान एक रेडियो जॉकी और रोडीज के विनर के तौर पर थी, लेकिन फिर विकी डोनर के बाद उनकी किस्मत ने पलटी मारी और वह जाना-माना नाम बन गये. आयुष्मान ने बहुत मेहनत की. आज वो सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन गए हैं. आयुष्मान ने ये सब कुछ अपने दम पर हासिल किया, क्योंकि इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था. (Pic credit: instagram)
तापसी पन्नू: तापसी के परिवार से कोई दूर-दूर तक फिल्म इंडस्ट्री से वास्ता नहीं रखता था, लेकिन तापसी का झुकाव एक्टिंग की तरफ हुआ और उन्होंने इस दिशा में सोचना शुरू किया. पहले उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया और फिर बॉलीवुड की तरफ रुख किया. आज उनकी गिनती इस दौर की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में की जाती है. (Pic credit: instagram)
जितेंद्र कुमार: आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएशन के बाद जितेंद्र मनोरंजन जगत में जगह बनाने के लिए आ गए. कुछ वेब शो के जरिए जितेंद्र उर्फ जीतू भैया चर्चा में आए और फिर शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के अपोजिट कास्ट होकर उन्होंने धमाल मचा दिया. हाल ही में वेब सीरीज पंचायत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने साबित कर दिया कि वह लंबी रेस का घोड़ा हैं. (Pic credit: instagram)
राजकुमार राव: एक वक्त था जब राजकुमार के अकाउंट में केवल 18 रुपए बचे थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एक्टर बनने के सपने को पूरा करने में लगे रहे. राजकुमार ने लंबा संघर्ष किया और उसके बाद उन्हें लव सेक्स और धोखा मिली. इस फिल्म के बाद राजकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सक्सेस उनके कदम चूमती गई. वह उन सितारों में से हैं जिनकी सक्सेस का श्रेय उन्हें ही जाता है.(Pic credit: instagram)