एक बार फिर सोशल मीडिया से दूर हुई सेलेना गोमेज, जाते-जाते फैंस को दी ये सलाह
बताते चलें, सेलेना गोमेज के इंस्टाग्राम पर 143 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सेलेना की एक तस्वीर सबसे ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम
इसके अलावा सेलेना ने साइन ऑफ करते हुए अपने फैंस को सलाह भी दी है कि वे इस बाद को हमेशा याद रखें की नेगेटिव कमेंट्स से किसी की भी फीलिंग्स हर्ट हो सकती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने ये भी लिखा कि सोशल मीडिया सभी को अपनी बात कहने का मौका देता है. मैं इसके लिए आभारी हूं. मैं इस चीज के लिए भी उतना ही आभारी हूं कि मुझे दो कदम पीछे करके अपनी जिंदगी को वर्तमान में जीने का मौका मिला है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस कैप्शन के बाद सेलेना ने लिखा अपडेटः मैं सोशल मीडिया से दोबारा ब्रेक ले रही हूं. फोटोः इंस्टाग्राम
सेलेना गोमेज ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी तस्वीर पोस्ट कर ये बात बताई है. सेलेना ने अपनी मिरर के सामने फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा मूड लोल (मैं खुद को शीशे में देख रही हूं- एकदम बेवकूफ लग रही हूं). फोटोः इंस्टाग्राम
हालांकि इससे पहले भी सेलेना ने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था. फोटोः इंस्टाग्राम
अक्सर कई सेलेब्स बीच-बीच में सोशल मीडिया से ब्रेक लेते हैं. अब हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज ने भी सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है. फोटोः इंस्टाग्राम