जीत से 2 रन पहले रोक दिया गया मैच, सोशल मीडिया पर दिग्गज़ों ने शुरू की बहस
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने लिखा, 'अंपायर्स भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे पब्लिक सेक्टर के बैंक अपने ग्राहकों से कहते हैं कि लंच के बाद आना.'
पूर्व गेंदबाज़ आरपी सिंह ने कहा, 'आपके संडे शाम के प्लेन के लिए दो मिनट का मौन.'
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, 'क्रिकेट क्रेज़ी है..जब जीत के लिए 2 रनों की दरकार थी तब लंच ब्रेक लिया गया...निश्चित तौर पर खेल में कॉमन सेंस भी होना चाहिए.'
लेकिन एक वक्त पर मुकाबले को ऐसे वक्त पर रोक दिया जब भारतीय टीम जीत से महज़ 2 रन दूर थी. 119 रनों के लक्ष्य के जवाब में जब भारतीय टीम 117 रन बनाकर खेल रही थी तभी अंपायर्स ने लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया और मुकाबला रोकना पड़ा.
अंपायर्स के इस फैसले और नियम का सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब मज़ाक उड़ाया.
युजवेंद्र चहल ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और कलाईयों के दूसरे गेंदबाज कुलदीप यादव के सहयोग से फिर से दक्षिण अफ्रीका पर कहर बरपाकर भारत को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां नौ विकेट से बड़ी जीत दिलायी.