एक बार फिर से सलोनी की आग में दहका इंस्टाग्राम
वहीं उनका जन्म मायानगरी के नाम से मशहूर मुंबई में हुआ था.
सलोनी का जन्म 1991 में हुआ था जिसके हिसाब से वे 26 साल की हुईं.
वे इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और वहां उन्होंने 3200 से अधिक पोस्ट्स किए हैं.
फिलहाल तो उनकी ये ताज़ा तस्वीरें सामने आई हैं.
वहीं वे अपने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट्स के लिए भी जानी जाती हैं जिनमें वे उन तमाम मुद्दों पर बात करती हैं जिनपर बात करने से सेलिब्रिटीज़ अक्सर कतराते हैं.
बताते चलें कि सलोनी के इंस्टा पर 259,000 फॉलोअर्स हैं.
वो उन चंद सेलिब्रिटीज़ में शामिल है जो अक्सर उन मुद्दों पर लिखते हैं जो अनछुए हैं.
वे अक्सर अपने लंबे इंस्टा पोस्ट्स में फेमिनिज़्म (नारीवादी) और समानता की बाते करती हैं.
सलोनी ने अपनी तस्वीरों से इंस्टा पर आग लगा रखी है.
सलोनी को एमटीवी के एक सीरियल गर्ल्स ऑन टॉप के लिए जाना जाता है.
पहली झलक में देखने पर सलोनी, कटरीना जैसी नज़र आती हैं.
इनमें वे बेहद सेडक्टिव लग रही हैं और उनके फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.
तस्वीरों में आप इंस्टा सेंसेशन सलोनी चोपड़ा को देख सकते हैं. अपनी ताज़ा तस्वीरों में उन्होंने बोल्डनेस को एक नई परिभाषा दी है.