सिलसिलेवार तरीके से इंस्टा पर हो रही है मलाइका के हॉटनेस की बारिश
साढ़े चार मिलियन से अधिक इंस्टा फैंस और फॉलोअर्स की मालकिन मलाइका किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अदाकार सलमना ख़ान की इस भाभी ने हिंदी में कई ऐतिहासिक आइटम सॉन्गस दिए हैं.
इनके मुन्नी बदनाम हुआ से लेकर छैयां-छैयां जैसे गानों पर पूरा देश जमकर झूमा है.
44 साल की मलाइका को देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है.
वे चंद ऐसी सेलिब्रिटी में शुमार हैं जो एक्टर्स ना होने के बावजूद लाखों दिलों की धड़कन हैं.
44 साल की मलाइका को देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है.
वहीं आप ये भी अंदाज़ा नहीं लगा पाए होंगे कि मलाइका 15 साल के एक बेटे की मां हैं.
उन्होंने बेहद शानदार इंस्टा अकाउंट मैनेज किया है जिस पर वे अपनी उम्दा तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
बताते चलें कि सलमान ख़ान के बड़े भाई अरबाज़ ख़ान और मलाइका का इसी साल तलाक हो गया.
फिटनेस फ्रीक मलाइका बॉलीवुड के दिग्गज कोरियोग्राफर्स में शुमार हैं. वहीं उन्हें उनके मुन्नी बदनाम हुई और चल छैया छैया जैसे ऐतिहासिक आइटम सॉन्ग्स के लिए भी जाना जाता है. आगे देखें उनकी चंद और तस्वीरें-
दोनों का रिश्ता डेढ़ दशक से ज़्यादा का था. इसी शादी से दोनों को एक बेटा अरहान भी है जिसकी उम्र 15 साल है.
मलाइका अरोड़ा ने टॉवल में लिपटी अपनी ये तस्वीरें इंस्टा पर क्या पोस्ट की लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई.